Joharlive Team
रांची। राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में मंगलवार देर रात एक युवक की संदेहास्पद मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मोहल्ले वालों का कहना है कि जिस युवक की मौत हुई है उसमें कोरोना के लक्षण देखे गए थे। उसे 2 दिनों से हल्का बुखार, छाती में दर्द और सांस लेने की तकलीफ थी। हिंदपीढ़ी राजधानी रांची का वह इलाका है जहां से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय किशोर कुमार की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। झारखंड के पहला मरीज हिंदपीढ़ी इलाके से मिलने के बाद किशोर के पूरे परिवार की 5 दिन पहले ही स्क्रीनिंग की गई थी। मंगलवार की सुबह सीने में दर्द की शिकायत पर परिजन उसे पहले रांची के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उसे क्वॉरेंटाइन करने के लिए रिम्स ले जाने की सलाह दी, मगर उसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए। सदर अस्पताल में इलाज करवाने के बाद कुछ दवाइयां लेकर किशोर को उसके परिजन घर ले आए, लेकिन रात के लगभग 12 बजे के करीब उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई।