गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना अंतर्गत खुले में शौच के लिए गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई. अहले सुबह मंगलवार यानि की 14 मई को वह शौच के लिए खुले मैदान में गया था. तभी 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया. जिससे यह हादसा हो गया. वहीं मृतक की पहचान इंदर साव के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली में यह घटना हुई है. युवक धरगुल्ली गांव का रहने वाला था. मामले को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर तार के टूटने की वजह से यह घटना हुई है. अगर बिजली विभाग ने समय पर जर्जर तार को बदल दिया होता, तो आज यह घटना नहीं होती.

ग्रामीणों ने बताया कि गिरिडीह प्रशासन से लंबे समय से इस जर्जर तार की वजह से किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी. प्रशासन द्वारा कई बार आग्रह भी किया गया कि जर्जर तार को बदला जाए, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. आगे कहा कि तार के टूटकर गिरने की वजह से इंदर साव गंभीर रूप से झुलस गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी. वहीं सूचना मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर इंदर साव के परिजनों से मुलाकात की.

 

Share.
Exit mobile version