चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत केरुकोचा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धालभूमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार बाइक बहरागोड़ा की ओर जा रही थी। इसी दौरान श्यामसुंदरपुर एवं केरुकोचा के बीच स्थित एक सकरी पुलिया से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछल कर काफी दूर जा गिरा। उसका हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी काजल दुबे ने बताया कि मृतक के जेब से जो कागजात मिले हैं उसके आधार पर उसकी पहचान ताराशंकर मिश्रा के रूप में की गयी है। वह बहरागोड़ा प्रखंड के ही दिधी गांव का निवासी था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है।