रोहतास: जिले में कोविड से संक्रमित एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बच्ची पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने शेरघाटी गई थी. वहां से वापस लौटने पर बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिवार वालों ने उसे नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ के.एन तिवारी ने बताया कि बच्ची के आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच में चार दिन पहले उसका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था.
उन्होंने बताया कि बच्ची जिस कार्यक्रम में शामिल होने शेरघाटी गई थी उसमें गया, आसनसोल समेत अन्य शहरों के लोग भी शामिल हुए थे. सिविल सर्जन ने बताया कि बच्ची का पहले ही फेफड़े के गंभीर इंफेक्शन का इलाज लंबे समय से चल रहा था. बच्ची के कोविड संक्रमित के बाद मौत होने से गांव में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आस-पास के लोगों का भी कोविड जांच कराया गया है. सिविल सर्जन डॉ के.एन तिवारी ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार द्वारा जारी गाइड्लाइन का पालन करें.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के बिहार में कुल सात पॉजिटिव केस मिले हैं. जांच के लिए सभी का सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए IGIMS भेजा गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी कर कहा कि संक्रमित मरीज अपने घर मे ही होम आइसोलेशन में रहे और भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचें. साथ ही मास्क लगाने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें: चरमपंथी समूह ‘तहरीक-ए-हुर्रियत’ आतंकवादी संगठन घोषित, गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
This website uses cookies.