Joharlive Desk

नयी दिल्ली। सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की एक जनवरी 2020 से बढोतरी करने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय से 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभागियों को लाभ होगा। अब महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 21 फीसदी हो गया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुये संवाददाताओं से कहा कि इस निर्णय से कुल मिलाकर 1.13 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। इससे सरकार पर 14595 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

Share.
Exit mobile version