Joharlive Desk

नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डीन के कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अस्पताल के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को मिली रिपोर्ट में अस्पताल के डीन के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उन्हें ‘होम आइसोलेशन’ में भेज दिया गया।

डीन के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने के वास्तविक कारणों का पता नहीं लगा है। आशंका है कि अस्पताल के डीन को यह संक्रमण उन मरीजों से हो सकता है जिनका उन्होंने उपचार किया हो अथवा ऐसे संक्रमित लोगों से, जो अस्पताल आये होंगे।

उल्लेखनीय है कि राम मनोहर लोहिया अस्पतान कोरोना महामारी के मामलों का नोडल सेंटर है।

Share.
Exit mobile version