Godda : गोलियों कि तड़तड़ाहट से बीती रात गोड्डा का वनरचुआ गांव दहल उठा. यह गांव महगामा थाना क्षेत्र में आता है. यहां चर्चित सच्चिदानंद मिश्रा उर्फ सच्चो मिश्रा हत्याकांड के आरोपी और श्यामा झा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों ने करीब 20 साल के श्यामा को जबड़े के नीचे गोली मारी, जो गर्दन को चीरते हुए पीछे से निकल गई. बेतरह जख्मी श्यामा को पहले महागामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो, और प्रभारी थानेदार राज गुप्ता दल-बल के साथ स्पॉट पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, विशेषकर एमजीआर एनटीपीसी रोड, दियाजोरी, मोहानी और दिग्घी तक.
कन्हैया झा का आरोप – ‘यह एक साजिश थी’
श्यामा झा के भाई कन्हैया ने घटना को पूर्व नियोजित साजिश बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि मंडली के दौरान चर्चित झा, सोनू यादव और चंदन यादव ने श्यामा को बुलाकर उस पर हमला किया. आरोप है कि सोनू यादव ने श्यामा को पकड़कर उसके जबड़े के नीचे गोली मारी. हमलावरों के पास डंडे, खंती और डबिया जैसे हथियार भी थे. बता दें कि जख्मी श्यामा झा और उसके बड़े भाई कन्हैया झा दोनों ही चर्चित सच्चिदानंद मिश्रा हत्याकांड में नामजद अभियुक्त हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं. इस गोलीबारी के बाद गांव में तनाव और भय का माहौल बन गया है.
सच्चिदानंद मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी रंजिश?
पुलिस इस गोलीकांड को बीते 24 जुलाई 2023 को हुए चर्चित सच्चिदानंद मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर देख रही है. उस समय भूमि विवाद के कारण मिश्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नी निवेदिता मिश्रा के बयान पर हरिकिशोर झा उर्फ मुन्ना झा समेत सात लोगों पर मामला दर्ज हुआ था.
गांव में पसरा सन्नाटा, भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद से वनरचुआ गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा है. ग्रामीण सहमे हुए हैं और पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर सघन छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
Also Read : बिहार के डाक सेवाओं में होगा सुधार, जानें कैसे