जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले से एक गंभीर घटना की खबर आई है, जहां डायल 112 की रैपिड एक्शन पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जानलेवा हमला किया. इस हमले में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है.
क्या है मामला
घटना घोसी थाना क्षेत्र के कोर्रा पुल के पास हुई. पुलिस टीम उस स्थान पर एक सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन पर आरोप लगाया कि वे देर से आए हैं, जिसके चलते उन्होंने हमला कर दिया.
इलाके में अतिरिक्त बल तैनात
डीएसपी अशोक मेहता ने बताया कि इस हमले में शामिल एक महिला और एक पुरुष सिपाही को जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना पीएमसीएच भेजा गया है. वहीं, अन्य दो पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय घोषी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है.
Also Read: ईडी की चार्जशीट में नहीं आएगा नाम बताकर वसूल लिये 7 करोड़, रांची पुलिस कर रही मामले की जांच