नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया है. इस हमले में ED के एक असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ED की टीम बिजवासन इलाके में साइबर क्राइम से जुड़े PPPYL Cyber App Fraud मामले की जांच के लिए वहां पहुंची थी, तभी आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, हमले के दौरान एक आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.
घटनास्थल पहुंची दिल्ली पुलिस, FIR दर्ज
मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी. FIR दर्ज कर ली गई है, जिसमें कहा गया है कि छापेमारी के दौरान अधिकारियों पर हमला किया गया था.
https://x.com/ANI/status/1861993143669051418
Also Read: मानव तस्करी मामले में NIA रेस, छह राज्यों के 22 स्थानों पर ताबड़तोड़ रेड