बोकारोः गोमिया प्रखंड के ललपनिया थाना क्षेत्र स्थित लुगू पहाड़ से निकलने वाली छरछरिया नाला किनारे जंगल में रोजाना की तरह घूमने गए एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है. ललपनिया में फायरिंग में युवक को गोली लगी है. गनीमत रही कि इसमें युवक की जान बच गयी है. जख्मी हालत में उसे रांची रिम्स रेफर किया गया है. बोकारो के ललपनिया में फायरिंग में युवक को गोली लगी है. इलाके में गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची ललपनिया पुलिस और स्थानीय युवकों ने गोली से घायल युवक को टीटीपीएस अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने युवक को रांची के रिम्स रेफर कर दिया है. चिकित्सक ने बताया कि युवक की पीठ के पीछे दाहिनी ओर नीचे एक गोली लगने की संभावना है लेकिन युवक पूरी तरह से होश में है और वो बातचीत भी कर रहा है. फायरिंग की ये घटना ललपनिया थाना क्षेत्र की है. गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता थाना प्रभारी रतन कुमार के साथ घटनास्थल पहुंचकर आसपास छानबीन में जुटे हैं.
जख्मी युवक को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक पूरी तरह से होश में है, उसको इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के साथ कारणों की जानकारी को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है. वहीं बोकारो के ललपनिया में फायरिंग की इस घटना को लेकर बेरमो डीएसपी ने कहा कि उन लोगों को भी अभी ही जानकारी मिली हैं, इसलिए इस मामले में जांच के बाद दोषी पर कर्रवाई की जाएगी.