पाकुड़ : जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र से बड़ खबर है, जहां नलहट्टी रोड स्थित सिदो-कान्हू इंग्लिश मीडियम स्कूल के हॉस्टल में रह रहे बच्चे छिपकली मरा हुआ खाना खाकर बीमार हो गए हैं. खाना खाने के बाद बच्चों में दस्त, उल्टी समेत कई समस्याएं शुरू हो गईं. इससे स्कूल के छात्रावास में अफरातफरी मच गई. इसके बाद सभी लगभग 100 बच्चों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या है मामला
बताया गया कि बीती रात स्कूल के छात्रावास में भोजन बनाने के क्रम में उसमें छिपकली गिर गई थी और वही खाना सभी बच्चे खा गए. इसके बाद करीब एक घंटे के अंदर सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, आनन फानन में शिक्षकों ने 60 बच्चों को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल मे भर्ती कराया. वहीं, 40 से अधिक बच्चों को पाकुड़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सिविल सर्जन पहुंचे अस्पताल, हालात का जायजा लिया
घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन पाकुड़िया अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. सिविल सर्जन डॉ. मंटू टेकरीवाल, डॉ भारतभूषण, डॉ सुनिल किस्कू समेत कई डॉक्टर की टीम अस्पताल पहुंच गई. सभी बच्चों का इलाज किया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, थानेदार अभिषेक राय समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.