रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक के समीप ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई है। दावा किया जा रहा है कि ट्रेन से कट कर व्यक्ति की मौत हुई है। रेलवे लाइन पार करने के दौरान का यह हादसा हुआ। पटरी पर शव दिखने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना RPF और नजदीकी थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया गया। पुलिस व RPF के जवानों ने मरने वाले व्यक्ति के बारे में आसपास के लोगों से काफी पूछताछ की लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। नरकोपी थाना प्रभारी ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।