रांची। नामकुम रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी से अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। जीआरपी के अनुसार पोल नंबर 417/21 शव से बरामद किया गया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर देखा कि एक शव पड़ा हुआ है।
इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी । मृत व्यक्ति के शरीर पर कई जख्म के निशान मिले है। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते जीआरपी ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।