गुमला : सदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित कुआं 18 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक युवक रायडीह के खक्सीटोली का रहने वाला था. बताया जा रहा कि युवक 5 दिनों से लापता था. वह शनिवार को घर से निकला, जिसके बाद वापस नही गया. परिजन अपने स्तर से काफी खोजबीन किये लेकिन उसका कोई आता पता नही चला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन में जुट गई है. अब तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि युवक की हत्या की गई है या यह एक आत्महत्या है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: 37 विधायक चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद रवाना