Joharlive Team
लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोरी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक के पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव निवासी हीरालाल गंझू के रूप में की जा रही है।
बुधवार को स्थानीय लोगों ने पुरी रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर पोल संख्या 186/23 के निकट अप रेलवे लाइन पर युवक का क्षत-विक्षिप्त शव पड़ा देखा। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस और जिला पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
युवक के कपड़ों से एक पहचान पत्र मिला, जिसमें सेरक गांव निवासी हीरालाल गंझू लिखा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक हीरालाल ही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या है या आत्महत्या है या फिर दुर्घटना है इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या दुर्घटना का मामला स्पष्ट हो पाएगा।