बोकारो। बेरमो थाना क्षेत्र के गोमो-बरकाकाना रेलखंड के अमलो हॉल्ट और बेरमो स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थिति में ढोरी स्टॉफ क्वार्टर निवासी साजिद उर्फ मिस्टर का शव मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की बात कह रहे हैं।
जहां पर शव मिला वहां से लगभग 20 फीट की दूरी पर झाड़ियों में मोबाइल एवं खून के छींटे मिले हैं. आशंका जाताई जा रही है कि साजिद की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है, जिसे दुर्घटना का रूप दिया जा सके। घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व नगर परिषद के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। मौके पर बेरमो थाना की पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजने के बाद घटनास्थल पर बाद में प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी पहुंचे और बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेश चौहान से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। मंत्री जगरनाथ महतो ने थाना प्रभारी को जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन कर दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने की बात कही। वहीं मृतक के परिजन ने भी मंत्री से मदद की गुहार लगाई. मंत्री ने निष्पक्ष जांच का परिजनों को भरोसा दिलाया।