देवघर: मधुपुर में पतरो नदी में डूबने से 28 वर्षीय मो. गयासुद्दीन की मौत हो गई. मृतक के पिता मो. मोइनुद्दीन ने गयासुद्दीन के दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है. इस घटना के विरोध में परिजनों ने डालमिया कूप के पास मधुपुर-गिरिडीह एनएच-114 ए जाम कर दिया. जिससे यातायात प्रभावित हुआ. परिजनों का कहना है कि गयासुद्दीन शनिवार को बिना बताये घर से निकला था. शाम को उसके दोस्त ने सूचना दी कि वह पतरो नदी में डूब गया है. स्थानीय लोगों ने नदी में उसकी तलाश की और काफी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया. गयासुद्दीन के पिता का आरोप है कि उसके दोस्तों ने उसे पार्टी के बहाने नदी ले जाकर हत्या की और शव को नदी में फेंक दिया. सूचना मिलने पर एसडीपीओ सुमित सौरव लकड़ा और इंस्पेक्टर त्रिलोचन तामसोय ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम हटाया गया.घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है.