रांची: राजधानी रांची के सुखदेव नगर इलाके में एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसे जहर देकर मार डाला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक युवक का नाम निरंजन है, जो यमुना नगर में अपने परिवार के साथ रहता था. उसके पिता, बिहारी प्रसाद, ने बताया कि निरंजन मंगलवार की रात करीब 12 बजे घर लौटा था और उस समय वह बिल्कुल ठीक था. बुधवार की सुबह करीब चार बजे, निरंजन का छोटा भाई उसे उठाने गया तो देखा कि वह अचेत पड़ा है और उसके मुंह से झाग निकल रहा है. इसके बाद, परिजन उसे तुरंत रिम्स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बिहारी प्रसाद ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या शराब में जहर मिलाकर की गई है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस जांच करेगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी. निरंजन ईंट-बालू की सप्लाई का काम करता था और उसके निधन से परिवार में शोक का माहौल है. सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि शव फिलहाल परिवार के पास है और परिजनों द्वारा उठाए गए आरोपों की जांच की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई औपचारिक आवेदन नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.