Bokaro : बोकारो जिले के बालीडीह रेलवे स्टेशन के पास एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह शव लगभग 25 वर्षीय महिला का है. जो कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित केन्द्रीय विद्यालय के पास की एक खंडहरनुमा जगह से मिला है. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में ये हत्या का मामला लग रहा है.
बात दें कि स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो उन्होंने इसके बारे में बालीडीह पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस यह संभावना व्यक्त कर रही है कि हत्या के बाद वहां ले जाकर शव को छिपाया गया है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. जिससे मामला और भी रहस्यमयी हो गया है. पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (FSL) की टीम को सूचित किया है और उनके आने के बाद पुलिस जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी.
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. बता दें कि जिस खंडहर से यह शव बरामद हुआ है वह काफी पुरानी है और चारों ओर झाड़ियों से घिरी हुई है. यह हत्या है या कुछ और, इसका खुलासा तो जांच के बाद ही हो पाएगा.
Also Read : पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा का निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
Also Read : अचानक कौए की मौ’त से ग्रामीणों में दहशत, जांच जारी
Also Read : ठंड, कोहरा और धुंध, झारखंड में 4 दिन मौसम रहेगा कूल
Also Read : वेडिंग सीजन में सस्ता हुआ सोना, खरीदारी का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा
Also Read : Rashifal, 19 January 2025 : मेष से मीन राशि तक जानें आज का राशिफल
Also Read : वन विभाग ने 32 कोयला खदानों को किया सील… जानिये कहां
Also Read : JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे : बाबूलाल