Joharlive Team
गढ़वा। शहर के सोनपुरवा मुहल्ले के तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मुहल्ले में दहशत है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों ने आज सुबह एक शव को तालाब में देखा. इसे लेकर मुहल्ले में दहशत का माहौल बन गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की जांच के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। मृत अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। वह हरा रंग का जैकेट और नेवी ब्लू कलर का पैंट पहने हुए था।
पुलिस पदाधिकारी दीपक ने कहा कि थाने में इसकी सूचना दी गयी थी. शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही इस मौत की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।