साहिबगंज :रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के मेन लाइन में पोल संख्या 246/2–3 के बीच यह लाश मिली है। मरने वाले की उम्र करीब 30 वर्ष के करीब है। घटना की जानकारी मिलने के बाद RPF और GRP की टीम मौके पर पहुंची। RPF ASI सरोज कुमार और GRP SI मंगल हांसदा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया।
सरोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी की रेल पटरी पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।सूचना प्राप्त के बाद अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। बताया कि मरने वाले युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। मरने के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।