जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत मत्स्य विभाग परिसर में झाड़ियों से सड़ी गली अवस्था मे लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले को प्रथम दृष्टया हत्या से संबंधित बताया.
जानकारी के अनुसार मत्स्य विभाग परिसर की झाड़ियों से बदबू आने पर स्थानीय लोगों को शव होने की आशंका हुई. परसुडीह पुलिस को सूचना देने पर परसुडीह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. 3 घंटे की मशक्कत के बाद झाड़ियो से शव बरामद किया.
थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखकर प्रतीत हो रहा है की धारदार हथियार से अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को झाड़ियां में फेंका गया है. दीवार पर खून के पुराने धब्बे भी है. उन्होंने बताया मृत व्यक्ति के हाथ पर कड़ा है. उन्होंने बताया शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Chhatisgarh Assembley Election 2023 : सुबह 9 बजे तक 10 परसेंट हुआ मतदान, बूथों पर वोटर्स की लगी लंबी कतार