Joharlive Team
चतरा। दो दिनों से घर से लापता दो मासूम बच्चों का शव तालाब से बरामद। बोरे में बंद थे दोनों बच्चों के शव। ग्रामीण ने लगाया हत्या का आरोप। मौके पर टंडवा थाना पुलिस पहुंची है। टंडवा थाना क्षेत्र के ग्वालटोली मोहल्ले से लापता थे दोनों बच्चे, मोहल्ले के ही पुराने तालाब से मिला है शव।