गुमला : जिले के चैनपुर में एक टेंट हाउस के मालिक का शव पंखे से लटका हुआ मिला है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक विजय टोप्पो का चैनपुर मुख्यालय में पीपल चौक के पास टेंट हाउस का दुकान है. घटना बीती रात की है. बताया जा रहा कि प्रतिदिन की भांति विजय घर में आकर सो गया. जब परिजनों ने देर रात खाना खाने के लिए आवाज लगाई तो उसने दरवाजा नहीं खोला. परिजनों ने सोचा कि विजय सो गया होगा यह सोचकर उन्होंने उसे नहीं जगाया.
लेकिन सुबह भी उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को आशंका हुई. उन्होंने खिड़की से देखा तो उसका शव पंखे में रस्सी से लटका हुआ था. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: वेदांत रिसर्च सेंटर का अधिवेशन 2 से रांची में, जुटेंगे देश के बड़े विद्वान