जामताड़ा : कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के कबरी गांव से एक 7 वर्षीय बच्चे का शव ईंट भट्ठे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बच्चा बीते तीन दिनों से लापता था. परिजनों ने उसकी तलाश का प्रयास किया लेकिन बच्चे का कहीं आता-पता नहीं चला. बच्चा के पिता कृष्णा मरांडी ने 25 दिसंबर को स्थानीय थाना में बच्चा लापता होने का आवेदन दिया था. वहीं बुधवार की सुबह बच्चा मृत अवस्था में घर से कुछ ही दूरी पर एक ईट भट्ठा के गड्ढे से बरामद हुआ है.
घटना के संदर्भ में मृत बच्चे के परिजन ने बताया कि रविवार को घर के लोग ईट भट्ठा में ईट बनाने का काम कर रहे थे, बच्चा भी वहां था लेकिन अचानक बच्चा वहां से निकल गया और उसी दिन से लापता था. काफी खोजबीन करने का प्रयास किया गया लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला. मृत बच्चे के बड़े पापा सुनील मरांडी ने बताया कि बच्चा रविवार दोपहर से लापता है. हम लोगों ने काफी तलाश किया. ईट भट्ट के गड्ढे में भी कई बार घुसकर छान बिन किया लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला. बुधवार की सुबह इस गड्ढे से बच्चे का शव बरामद किया गया है. बच्चा की मौत बुधवार ही हुआ है. डूबने से उसकी मौत नहीं हुई है. उसका शरीर सामान्य अवस्था में था. जब बच्चे के माता-पिता के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ईट भट्टा के मालिक मजीद अंसारी के साथ मृत बच्चों के माता-पिता थाना में बातचीत करने गए हुए हैं. जो भी होगा वहीं पर होगा. कर्माटांड़ थाना में मृत बच्चे के माता-पिता और ग्रामीणों के साथ ईट भट्टा का मालिक मजीद अंसारी भी मौजूद था. उसकी मौजूदगी में माता-पिता ने थाना में आवेदन लिख कर दिया और पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. आवेदन में कहा गया है कि बच्चे के डूबने से मौत हुई है. वहीं बच्चों की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. परिजनों के बयान एवं माता-पिता के द्वारा दिए गए आवेदन में विरोधाभाष स्पष्ट झलक रहा है. ऐसे में अनुसंधान के बाद स्पष्ट हो सकता है कि मामला डूबने से मौत की है या हत्या का.
इसे भी पढ़ें: झारखंड के 5 आईपीएस अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, देखें लिस्ट