पलामू। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र के सुदना बैंक कॉलोनी में सोमवार की रात एक किशोर का शव फंदे पर लटका मिला।
उसकी पहचान पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला निवासी 17 वर्षीय रोशन कुमार सोनी के रूप में हुई है। प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई है। युवक ने कमरे में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें इस आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। नाबालिग युवक ने परिजनों से इस घटना के लिए माफी भी मांगी है। बताया जाता है कि रोशन कुमार सोने की में कारीगरी का काम करता था। पुलिस ने मंगलवार सुबह शव का एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस छानबीन कर रही है।