वैशाली : बिहार में अपराधियों का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मर्डर, हत्या, चोरी-छिनतई की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. इसी क्रम में एक नया मामला आया है, जहां एक चाय दुकानदार की लाश पेड़ पर झूलती मिली है, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बिहार के वैशाली जिले की है. जहां आम के पेड़ पर लटकता शव मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक के पीछे आम के बगीचे में चाय दुकानदार का शव आम के पेड़ से रस्सी से लटकता मिला है. शव लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है. उसके बाद घटना की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी गई.
शव की हुई पहचान
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महुआ थाने की पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मृतक की पहचान परमानंदपुर बुजुर्ग वार्ड संख्या दो निवासी स्वर्गीय राम भरोसी पंडित के 59 वर्षीय पुत्र रघुनाथ पंडित के रूप में हुई है. अब्दुलपुर चौक के पीछे आम के बगीचे में लोगों ने आम के पेड़ में एक व्यक्ति का शव लटकता देखा, जिसके बाद आसपास भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने पर महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कवायद में जुट गई है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.
Also Read: सुबह अचानक लगी भीषण आग, 10 घर जलकर हो गए खाक