रांची: कांके थाना क्षेत्र के मनातू में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास पत्थर खदान से नौवीं कक्षा के छात्र आकाश का शव सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया। मोंटफोर्ट स्कूल के नौवीं कक्षा का छात्र आकाश रविवार को पत्थर खदान में नहाने के दौरान डूब गया था। वह अपने दोस्तों संग नहाने गया था। स्थानीय लोगों ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन आकाश का पता नहीं चल सका। सोमवार को एनडीआरएफ की टीम आयी और राहत-बचाव कार्य करते हुए शव को पानी से बाहर निकाला।
लोहरदगा के कुड़ू का रहनेवाला था आकाश
बताया जा रहा है कि आकाश मूलरूप से लोहरदगा के कुड़ू का रहने वाला था। बताया गया कि आकाश अपने दो दोस्तों के साथ गांधीनगर में ट्यूशन जाने की बात कहकर घर से निकला था। शाम पांच बजे तीनों खदान में नहाने चले गए। इसी क्रम में तीनों डूबने लगे। काफी मशक्कत के बाद आकाश के दोस्त तो बच गए, लेकिन आकाश गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने आकाश को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण शव का पता नहीं चल सका। इसके बाद एनडीआरएफ को सूचना दी गई थी।