Joharlive Team
पलामू। जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पानी में एक गर्भनाल सहित नवजात बच्चे का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। शव को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे का जन्म हुए 24 घंटे भी नहीं हुआ है।
जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के महज ढ़ेड किमी स्थित मंदेया नदी के पानी में नवजात बच्चे का शव पानी में मिला। इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नवजात बच्चे का शव किसी महिला की तरफ से पानी में फेंका गया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें बच्चे का शव सराईडीह रोड स्थित मंदेया नदी में मंदिर के पास पानी में बरामद हुआ है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह बच्चा किसका है और यहां पर इसे किसने फेंका है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही इसका पता लगाया जाएगा।