दुमका. झारखंड के इस पूर्वी ज़िले का नाम अपराधों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है. खबर के मुताबिक शहर का रसिकपुर निवासी गौरव कुमार दास शनिवार की देर शाम से लापता था. गौरव के परिजनों ने नगर थाना को इस बारे में सूचना दी थी. पिछले तीन दिनों से गौरव का कुछ भी पता नहीं चल पाया था, लेकिन मंगलवार की सुबह गौरव का शव शहर से 4 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी के सबसे ऊपरी छोर में खजूर के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शव के पास से एक बैग और पहाड़ के नीचे मृतक की बाइक बरामद हुई है.

गौरव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दुमका जिले की इकाई का नगर सह मंत्री था. पढ़ाई के साथ ही गौरव परिषद में भी सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भागीदारी कर रहा था. बताया जाता है कि वह किसी निजी एनजीओ के लिए भी काम कर रहा था. गौरव की लाश मिलने के बाद फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, लेकिन हत्या का मामला होने की आशंका जताकर पुलिस ने एक थ्योरी को केंद्र में रखा है.

अब तक मिली जानकारी और सुरागों के हिसाब से इस मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल पर पुलिस विचार कर रही है. इस मामले का खुलासा तो वक्त के साथ होगा, लेकिन सवाल यह है कि हतया किए जाने के बाद शव को क्या पहाड़ पर ले जाकर खजूर के पेड़ से टांगा जाना कैसे मुमकिन हुआ होगा? या यह खुदकुशी का मामला है? और ये दोनों ही बातें नहीं हैं तो गौरव पहाड़ पर क्यों और कब गया था?

Share.
Exit mobile version