खूंटी। तोरपा थाना क्षेत्र के होटोर गांव के पास पुलिस ने शुक्रवार को सुषमा धान नामक एक 25 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटकता मिला।
वह जरियागढ़ थाना के जम्हार डांड़टोली निवासी बसंत धान की बेटी थी। मृतका के भाई ने आशंका जताई है कि प्रेम प्रसंग में उसकी बहन की हत्या की गई है।
उसके बयान पर तोरपा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।