Joharlive Team
पलामू। सदर थाना क्षेत्र के रजवाडीह में जमीन विवाद में चार वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मासूम संकेत का शव उसके घर के पीछे से मंगलवार की देर रात बरामद किया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने संकेत के चचेरे चाचा दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। संकेत मंगलवार से लापता था. लापता होने के बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी थी। मामले में पुलिस ने चाचा को हिरासत में लिया था जिसकी निशानदेही पर शव बरामद हुआ है।
इससे पहले ग्रामीणों ने मामले को लेकर मंगलवार को देर रात तक रोड जाम किया था। मामले में सदर एसडीएम अजय सिंह बड़ाईक ने परिजनों को समझाया जिसके बाद रोड जाम हटाया गया।
सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टा हत्या गला दबाकर की गई लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। दीपक ने पुलिस को बताया कि संकेत के परिजनों के साथ उसका जमीन का विवाद था। दो दिनों पहले माफी हुई थी। हालांकि पुलिस कई और पहलुओं पर भी जांच कर रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेजा गया है।
संकेत की हत्या का आरोप उसके चाचा दीपक पर लगा है। दीपक प्रतिदिन मासूम संकेत को घुमाता था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जबकि पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।