Saraikela : सरायकेला में खरकई नदी के नया पुलिया के पास 24 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान उत्तर मोहंती के रूप में हुई है, जो उत्तर मोहंती गांव का निवासी था. शव बुधवार 25 जनवरी की सुबह नदी किनारे से बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों के अनुसार युवक की डूबने से मौत हुई थी, लेकिन परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है. उत्तर मोहंती के चाचा, राजू मोहंती ने दावा किया कि युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया. उन्होंने बताया कि युवक के शरीर पर कई जगह छिलने के निशान थे, जिसमें उसकी पैर की ऊंगली छिली हुई थी, और छाती, पीठ, व कमर पर भी खरोंच के निशान थे. इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि पहले उसकी हत्या की गई और बाद में शव को नदी में फेंक दिया गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
मामले में सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक की मौत डूबने से हुई प्रतीत हो रही है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा. पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. उत्तर मोहंती कोलाबाड़िया का निवासी था और सरायकेला में अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहकर चाउमीन की दुकान चलाता था. उसकी मौत से परिवार में गहरा शोक है.
Also Read: जमाबंदी की वैधता की जांच के लिए नई व्यवस्था लागू… जानें
Also Read: BREAKING : लातेहार के कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग, एक जख्मी
Also Read: BREAKING : लातेहार के कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग, एक जख्मी
Also Read: हथियार और गोला-बारूद के साथ बांग्लादेशी धराया
Also Read: राजधानी रांची के इस इलाके में ई-लॉटरी के आधार पर मिल रहा मकान और फ्लैट