Joharlive Team
पलामू। सोमवार को दो जगह मौत के मामले सामने आए हैं। पलामू प्रमंडल के मुख्यालय में नगर के टाउन थाना क्षेत्र के पास ट्रेन से कटकर कमला देवी नाम की महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कमला देवी सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल की रहने वाली थी। टीओपी 3 के प्रभारी अभिमन्यू सिंह ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी।
परिजनों ने बताया कि महिला घर से कब निकली, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है।
उधर, पांडु थाना क्षेत्र में खेत से युवक का बरामद हुआ है. खुरा गांव में खेती कर रहे वीरेंद्र नाम के युवक का शव बरामद हुआ है। वीरेंद्र बैठा रविवार को पहले से कुछ काम करने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटे. घटनास्थल पांडु थाना से करीब 300 मीटर की दूरी पर है।
एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है। मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी बिंदुओं पर अनुसंधान की जा रही है।