लोहरदगा : आनंदपुर गांव में कुएं से एक किशोर का शव बरामद किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि कुडू थाना क्षेत्र के सलगी आनंदपुर सुदामा साहू का पुत्र पवन साहू (16 वर्ष) बुधवार को घर से किसी को बिना कुछ बताए हुए निकल गया था।
जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इसी दौरान बकरी चरवाही करने के लिए निकले हुए कुछ बच्चों ने कुएं में शव देखकर ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला। शव की पहचान पवन साहू के रूप में हुई। उसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई।
कुडू थाना पुलिस ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। साथ ही स्वजनों का बयान भी लिया है। स्वजनों का कहना है कि पवन साहू मानसिक रूप से बीमार था। पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किशोर कुएं में कूद गया। पानी में डूबने के कारण मौत हो गई।