रांचीः राजधानी में पंडरा से कांके डैम जाने वाले नाला में शुक्रवार को एक शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने ड्रोन कैमरे से खोजबीन में इस शव को बरामद किया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शाहदेव नगर के फल व्यवसायी अजय प्रसाद अग्रवाल का ही यह शव है. फिलहाल शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
पंडरा थाना क्षेत्र के पंचशील नगर से शाहदेव नगर की ओर बहने वाले नाले में एक शख्स बह गया. बुजुर्ग फल का व्यवसाय करता था. वह घूम-घूमकर फल (फेरी लगाता था) बेचता था. शख्स की पहचान अजय प्रसाद अग्रवाल के रूप में की गई है. नाले में शख्स के बहने के बाद पंडरा थाना पुलिस को सूचना दी गई. आसपास के लोग लापता शख्स की तलाश कर रहे हैं.
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बुधवार रात एक शख्स कहीं से आ रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पंचशील नगर से शाहदेव नगर की ओर बहने वाले नाले में गिर गया. उसको नाले में गिरते देख पास में बैठे चार-पांच लोगों ने शोर मचाया और नाले में बह रहे बुजुर्ग को बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. नाले में तेज बहाव होने के कारण वह बह गए.
इससे पहले नाला में बहा युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया. बुधवार रात नाले में बहे फल व्यवसायी का 36 घंटे बीतने के बाद भी अब तक कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा और करमा की वजह से रांची नगर निगम की टीम भी लापता अजय प्रसाद अग्रवाल की तलाश के लिए घटनास्थल नहीं पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों ने हार नहीं मानी है और उनकी ओर से सुबह से ही लगातार खोजबीन जारी रखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कांके डैम जाने वाले रास्ते में भी उसकी तलाश की. उसके बाद ड्रोन कैमरे की मदद से कांके डैम में तलाश करना शुरू किया.