रांची : नामकुम थाना क्षेत्र स्थित पेप्सी ग्राउंड के नजदीक पेड़ से लटका हुआ एक शव बरामद किया गया है. मृतक का नाम रितिक मुंडा है और वह नामकुम का ही रहने वाला है. आज सुबह स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटकते हुए शव को देखकर इस मामले की जानकारी नामकुम थाने को दी. सूचना मिलने के बाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.