धनबाद : पूजा टॉकीज के पास से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है। मरने वाले की पहचान निताई बाउरी के रूप में की गई है। पता चला है कि निताई के दो बेटे हैं। इनके बावजूद वह सड़क के किनारे से कचरा चुनकर और भीख मांगकर अपना पेट पालते थे। शनिवार की रात को सड़क के किनारे मंदिर की दीवार के पास सो गए थे।
सुबह मौत हो चुकी थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि रात को ठंड लगने के कारण वृद्ध की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर थाना क्षेत्र स्थित पूजा टॉकीज के राजू यादव चौक के पास रविवार की सुबह शव को देखा गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
जांच में वृद्ध की पहचान हो गई। मौके पर पहुंचे वृद्ध के दोनों बेटों में से एक विजय बाउरी ने बताया कि उसके पिता कचरा चुनकर तथा भीख मांग कर गुजर बसर करते थे। वह शनिवार को राजू चौक पूजा टॉकीज के समीप स्थित साईं मंदिर के पास दीवाल किनारे बैठ कर भीख मांग रहे थे। इसी दौरान संभवत उन्हें ठंड लग गई। इसकी वजह से उनकी मौत हो होगी।
वह लोग धनसार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। निताई के दो बेटे थे। दोनों ने पिता का भरण पोषण करने में असमर्थता जाहिर कर दी थी। लिहाजा पिता बेटों से अलग सड़क पर ही जिंदगी गुजार रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि वृद्ध की मौत ठंड लगने से हुई है।