देवघर : जिले के सोनाराठाडी थाना क्षेत्र के डोंडिया पंचायत में एक गंभीर घटना घटित हुई है. डोंडिया गांव के तालाब में तीन बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक बच्चे बासुदेव यादव और हरीकिशोर यादव के परिवार के सदस्य हैं। परिवार ने अपने रिश्तेदारों पर बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके रिश्तेदार विनोद, रितलाला, मनोज, नवल और शंभू ने उन्हें धमकी दी थी कि वे परिवार के सभी सदस्यों को खत्म कर देंगे. इस धमकी की जानकारी देने के बावजूद, पुलिस ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपियों ने बच्चों को गायब कर दिया.
गुरुवार की शाम तक बच्चों का पता नहीं चलने पर, माता-पिता ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद, शुक्रवार को, बच्चों के शव एक पोखर में पाए गए. शव मिलने पर ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ भी विरोध किया.
स्थानीय नेता धीरज कुमार झा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय उसे भागने का मौका दिया. उन्होंने पुलिस से जवाब तलब किया और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की.
घटना की गंभीरता को देखते हुए, डीएसपी ऋतिक श्रीवास्तव और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया. हालांकि, स्थानीय लोग तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती.
सोनाराठाडी थाना के पदाधिकारी शिवनारायण कामत ने बताया कि आरोपों की जांच की जाएगी और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। देवघर के एसपी ने भी आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.