Giridih : गिरिडीह जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गयी है. मामला गिरिडीह जिले के पीरटांड़ के हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत महेशलिट्टी गांव का है. जहां शनिवार की रात करीब एक बजे 2 बेटियों एवं एक बेटे के साथ पिता का शव उनके ही घर में मिलने सी सनसनी फैल गयी. बता दें कि मृतक पिता का शव फांसी के फंदे से झूल गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग सनाउल अंसारी (36) के घर पहुंच गये. सूचना मिलते ही खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया है कि सनाउल अंसारी (36) ने अपनी बेटी आफरीन परवीन (12), जैबा नाज (8) और बेटे सफाउल अंसारी (6) वर्ष की हत्या करने के बाद खुद फंदे से झूल गया. फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही इसके कारणों का पता लगा लिया जायेगा.
Also Read : ASI का ह’त्यारोपी एनकाउंटर में ढेर
Also Read : नामकुम में दो पक्षों में झड़प में एक की मौ”त, जमकर बवाल
Also Read : नहीं रहे काजोल के सगे चाचा,60 के दशक के थे सुपरस्टार…
Also Read : मार्च में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, किस दिन… जानें
Also Read : झारखंड मे बढ़ी कोयले की कीमत, जानें क्या है वजह…
Also Read : झारखंड में गर्मी का प्रकोप, अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार
Also Read :CM हेमंत ने पैतृक निवास नेमरा में मनाया ‘बाहा पर्व’, देखें VIDEO