Palamu : पलामू के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने मजदूरों को काम नहीं देने पर सभी पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई मनरेगा के तहत लक्ष्य के अनुरूप मजदूरों को काम नहीं देने पर कि गई है. इसके तहत तीन प्रखंड विकास पदाधिकारी और तीन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को SHOW CAUSE NOTICE भी भेजा गया है.
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने बुधवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, पीएम जन्म और अबुआ आवास योजना की ऑनलाइन समीक्षा की. इस समीक्षा में पाया गया कि पलामू के कई प्रखंडों में मनरेगा के तहत लक्ष्य के अनुरूप मजदूरों को रोजगार नहीं दिया गया है. मेदिनीनगर, पाटन, मोहम्मदगंज, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद और शेष पलामू में 65.78 प्रतिशत से भी कम रोजगार दिवस सृजित किये गये हैं, जिसके कारण मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल पाया है.
पलामू के पाटन में 61.25, मेदिनीनगर में 60.11 और विश्रामपुर में 58.21 प्रतिशत ही मानव दिवस सृजित हो पाया है. पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए उप विकास आयुक्त ने तीनों प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
समीक्षा में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से पूर्व की मनरेगा के तहत 14681 योजनाएं लंबित हैं. मनरेगा सॉफ्ट में लंबे समय से लंबित योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया गया है. उप विकास आयुक्त ने आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस दौरान विकास आयुक्त ने कई बिंदुओं पर विभिन्न अधिकारियों को निर्देश दिया है.
Also Read : हाइवा ओनर्स के खिलाफ गोलबंद हुआ एसोसिएशन, करेगा चक्का जाम आंदोलन
Also Read : संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने फूंका PM का पुतला
Also Read : 38वें राष्ट्रीय खेल अपना जलवा दिखायेगा DAV का सोमनाथ दत्ता
Also Read : डेली सुबह आंवला के पत्ते खाने के हैं कई फायदे, जानकार हैरान हो जाएंगे आप
Also Read : मदईत परंपरा से बनई नदी पर ग्रामीणों ने बनाया 100 मीटर लंबा बोरीबांध
Also Read : झारखंड और बंगाल कई मामलों में एक जैसी गतिविधियों के साथ बढ़ रहे आगे : CM हेमंत सोरेन
Also Read : बाबूलाल बोले सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना कर अनुराग गुप्ता को बनाया गया DGP