Joharlive Team
- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, काम करें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें- डीडीसी
रांची। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का समीक्षा बैठक आज दिनांक 07 नवंबर 2020 को विकास भवन स्थित उपविकास आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। उप विकास आयुक्त, रांची सह नोडल पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यपालक अभियंता, जिला समन्वयक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखण्ड/संकूल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने पेंडिंग यूसी की समीक्षा करते हुए इसमें बेहतर प्रगति नहीं करने वाले प्रखंड के संबंधित अधिकारियों पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कार्य शीघ्र पूर्ण करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
डीडीसी ने सभी प्रखंड के सहायक/कनीय अभियंता एवं प्रखण्ड/संकूल समन्वयक को पेंडिंग यूसी में प्रगति लाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र कार्य में तेजी लायें नहीं तो कार्रवाई की जायेगी।