पाकुड़: जिले में 15 हजार साइकिल वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित है. इसके तहत डीडीसी उन्नति का पहिया कार्यक्रम के अंतर्गत हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर उच्च विद्यालय प्रांगण में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत 105 छात्र -छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया.

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने कहा कि पढेगा झारखंड, बढ़ेगा झारखंड के तहत स्कूल आवागमन की समस्या को दूर करने के लिए बच्चों को साइकिल उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या भी कम होगी. मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया.

 बता दें कि पूरे जिले में लगभग 15 हजार साइकिल वितरण किया जाएगा. वहीं इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, उप प्रमुख अब्दुल गणी, प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडु दिलीप, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, बीईईओ मो० रफीक आलम, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी टिंकल चौधरी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सूर्या मालतो मौजुद रहे.

Share.
Exit mobile version