Joharlive Desk
फरीदाबाद। पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पर बुधवार सुबह सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोलीमार कर आत्महत्या करने वाले डीसीपी (एनआईटी) विक्रम कपूर के सुसाइड नोट के आधार पर थाना भूपानी फरीदाबाद के एसएसओ अब्दुल शहीद और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। सुसाइड नोट में एसएचओ और दूसरे व्यक्ति पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है।
कमिश्नर के पास है डीसीपी कपूर का सूइसाइड नोट
डीसीपी का सुसाइड नोट मिला है। फिलहाल नोट कमिश्नर के पास है। सूत्रों के अनुसार, एक इंस्पेक्टर और एक सिविलियन पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। आरोपित इंस्पेक्टर अब्दुल सईद भूपानी थाने का एसएचओ है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
पिछले 2 साल से फरीदाबाद में पोस्टेड थे
पति को इस हालत में देखने के बाद उन्होंने बेटे अर्जुन को जगाया। डीसीपी का एक साल बाद रिटायरमेंट था। आवास पर फरेंसिक टीम जांच कर रही है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। विक्रम कपूर मूल रूप से अंबाला के रहने वाले थे और हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे। प्रमोशन पाकर वह आईपीएस बन चुके थे और पिछले दो साल से फरीदाबाद में तैनात थे।