देवघर: विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को आर मित्रा स्कूल परिसर में पीठासीन अधिकारियों को पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम एप से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सभी पीठासीन पदाधिकारियों को जानकारी दिया कि पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम एप्प मोबाइल आधारित एप है, जिसके माध्यम से पीठासीन अधिकारी व बीएलओ मतदान के दिन मतदान केंद्र की सारी अद्यतन स्थिति की जानकारी दे सकेंगे. मतदान के दिन पोलिंग पार्टी के पहुंचने, मॉक पोल जानकारी, मतदान शुरू होने की सूचना, प्रत्येक घंटे महिला-पुरुष द्वारा मतदान किए जाने की सूचना, मतदान की समाप्ति, पोलिंग पार्टी की वापसी, ईभीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने आदि की जानकारी इस एप के माध्यम से दी जाएगी. इसी को लेकर आर मित्रा स्कूल में ड्राई रन चलाया गया, जहां पीठासीन अधिकारियों को उपरोक्त बातों की जानकारी दी गई. डीसी ने कहा कि जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम के द्वारा सभी मतदान केंद्रों की निगरानी की जाएगी. साथ ही किसी भी केंद्र पर एप से संबंधित समस्या आने पर तुरंत उसका उचित समाधान जिला स्तर के टीम के द्वारा किया जाएगा. ज्ञात हो कि मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा एप को डेवलप किया गया है, जिसके पश्चात भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसे एप्रूव्ड किया गया हैं. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर आदि उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version