Johar Live Desk : IPL 2025 के 29वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली की टीम जीत की पटरी पर सवार है. दिल्ली ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. टीम की कप्तानी इस सीजन अक्षर पटेल के हाथों में है और उनका नेतृत्व अब तक असरदार साबित हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) फिलहाल अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है.
मुंबई की मुश्किलें बरकरार
वहीं दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक में जीत मिल पाई है, जबकि चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में आज का मुकाबला उनके लिए ‘करो या मरो’ जैसा साबित हो सकता है.
पिच और मौसम की जानकारी
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अब धीमी और कम उछाल वाली नहीं रही. साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद यहां की सतह बल्लेबाजों के लिए मददगार बन गई है और यह मैदान अब हाई-स्कोरिंग वेन्यू के रूप में जाना जाता है. IPL इतिहास में यहां का सर्वोच्च स्कोर 266 रन रहा है जबकि न्यूनतम स्कोर 44 है.
आज दिल्ली का मौसम गर्म रहेगा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और उमस खिलाड़ियों की परीक्षा ले सकती है. हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है जिससे मुकाबला बिना किसी रुकावट के पूरे 20 ओवर का होने की उम्मीद है.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब तक दिल्ली और मुंबई के बीच कुल 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से मुंबई ने 19 जबकि दिल्ली ने 16 बार जीत हासिल की है. हालांकि, हाल के मुकाबलों में दिल्ली का पलड़ा भारी रहा है और पिछली बार भी उन्होंने मुंबई को मात दी थी.
क्या कहता है समीकरण?
दिल्ली की मौजूदा फॉर्म और होम ग्राउंड का फायदा उसे फेवरेट बना रहा है, जबकि मुंबई को अपने प्रदर्शन में सुधार कर वापसी करनी होगी. यदि हार्दिक की टीम आज जीत दर्ज करने में नाकाम रहती है, तो उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है.
संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स (DC) : अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, विपराज निगम, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस (MI) : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रेयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, दीपक चाहर, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
Also Read : IPL 2025 : जयपुर में आज RR vs RCB का महामुकाबला, जानें पिच और मौसम रिपोर्ट