Johar Live Desk : IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास सौगात बनने जा रहा है. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अब तक शानदार फॉर्म में नजर आई है. इस सीजन में दिल्ली 10 अंक हासिल करने वाली पहली टीम भी बनी है. दिल्ली को हराना इस समय बाकी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है.
पिच और मौसम रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच इस सीजन काफी स्पोर्टिंग रही है. यहां अब तक केवल एक बार ही 200 से ऊपर का स्कोर बना है. यानी बल्लेबाजों को मौका मिलता है, लेकिन गेंदबाज भी विकेट निकाल सकते हैं. मैच के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, तापमान 36 से घटकर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा, जिससे खिलाड़ियों को किसी भी तरह की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दूसरी भिड़ंत, पुराना बदला
लखनऊ सुपर जायंट्स के पास इस मुकाबले में दिल्ली से बदला चुकता करने का मौका होगा. सीजन की पहली भिड़ंत में दिल्ली ने लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली थी, जिसमें आशुतोष शर्मा ने आखिरी ओवरों में धमाकेदार पारी खेली थी. अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, लेकिन इस बार लखनऊ टीम कहीं अधिक संतुलित नजर आ रही है.
मयंक यादव की वापसी से बढ़ेगी पेस अटैक की धार
लखनऊ की गेंदबाजी में एक बार फिर धार नजर आने वाली है, क्योंकि टीम के तूफानी पेसर मयंक यादव फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं. राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें मौका नहीं दिया गया था, लेकिन दिल्ली के खिलाफ उनकी एंट्री तय मानी जा रही है. मयंक की गति और यॉर्कर विशेषज्ञता दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है.
बल्लेबाजी में दोनों टीमें मजबूत
दिल्ली की बल्लेबाजी में ऋषभ पंत की फॉर्म में वापसी बड़ी खबर है. उनके अलावा मिचेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन जैसे सितारे भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वहीं, लखनऊ के पास डेविड मिलर, दीपक हुड्डा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने की काबिलियत रखते हैं.
दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में संघर्षरत
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है और 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 10 अंकों के साथ वे पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं और उनका नेट रन रेट +0.589 है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स 8 मैचों में से 5 में जीत के साथ LSG 10 अंकों पर है और +0.088 के नेट रन रेट के साथ 5वें पायदान पर है.
टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी, जिसमें 4K रिजॉल्यूशन और कई भाषा विकल्पों के साथ लाइव आंकड़े भी देखे जा सकते हैं.
मैच का विवरण
- मैच दिनांक : 22 अप्रैल 2025
- समय : शाम 7:30 बजे (IST)
- स्थान : इकाना स्टेडियम, लखनऊ
संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स : ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडेन मार्करम,अब्दुल समद, दिग्वेश राठी, शार्दूल ठाकुर, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, मोहिद शर्मा, कुलदीप यादव, टी नटराजन.
Also Read : तेतुलिया मौजा के 103 एकड़ मामले में ED की रेड, 16 जगहों पर चल रही कार्रवाई