रामगढ़: बढ़ती ठंड के मद्देनजर गुरुवार की देर रात उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ शहर अंतर्गत बिजुलिया क्षेत्र में बिरहोर समूह के लोगों के बीच कंबलों का वितरण कर उनका हाल-चाल लिया. वहीं अधिकारियों को समूह के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया. जिसके बाद उपायुक्त ने बिरसा बस स्टैंड में कंबलों का वितरण कर अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया. बिरसा बस स्टैंड के उपरांत उपायुक्त ने ट्रेकर स्टैंड एवं रांची रोड रेलवे स्टेशन पर कंबलों का वितरण किया.
मौके पर उपायुक्त ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर प्रमुख चौक चौराहों व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़, अंचल अधिकारी रामगढ़, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.