जामताड़ा: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने दो दिन पूर्व जामताड़ा थाना अंतर्गत सुपायडीह में अवैध शराब फैक्ट्री में हुई छापेमारी का जायजा लिया. रांची एक्साइज इंटेलिजेंस विभाग के द्वारा की गई छापेमारी में हजारों लीटर अवैध रूप से बनाई गई विदेशी शराब एवं स्प्रिट जब्त हुआ था. इस मामले का मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उत्पाद अधीक्षक सौरव तिवारी सहित अन्य के साथ उपायुक्त ने स्थल जांच किया. इस दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित थाना प्रभारी एवं उत्पाद अधीक्षक को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि इस घटना की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने जिले में किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण आदि कार्यों की जांच करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया. जिस भी थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना होगी उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन शांतिपूर्ण, स्वच्छ, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने एसएसटी, एफएसटी टीमों को भी चुनाव को लेकर अवैध रूप से मादक पदार्थों को लेकर विशेष रूप से निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें: पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में अफीम व डोडा बरामद, तीन गिरफ्तार

Share.
Exit mobile version