रांचीः जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के नयासराय में चल रहे दूसरे पहुंच पथ के निर्माणकार्य का जायजा लिया. उनके साथ पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता इजरायल अंसारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. डीसी श्री सिन्हा ने कहा कि निर्माणकार्य तेजी से चल रहा है संभवतः अगले वर्ष मार्च महिने में यहां के लोगों को एप्रोच रोड दे दिया जायेगा.
डीसी ने कहा कि रिंग रोड बन जाने के बाद नयासराय रोड में आवागमन काफी बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार हो चुका है. दूसरा पहुंच पथ भी अगले वर्ष मार्च महिने में पूरा कर लिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान डीसी ने अपने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि निर्माणकार्य में जितनी जमीनें ली जा रही हैं उनके रैयतों को मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है. इसके बावजूद अगर किसी को मुआवजे का भुगतान नहीं हो सका है तो वे आवेदन दें, जांच के बाद मुआवजे का भुगतान कर दिया जायेगा.